Thursday 29 December 2016

विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की 2016 की प्रमुख उपलब्धियां

नवाचार के विकास के लिए आईआईटी, गांधीनगर में एक अनुसंधान पार्क की स्थापना -

नवाचार को बढ़ावा देने के लिए खोज से लेकर सलाहकार स्तर तक नवाचार के पारिस्थितिकी तंत्र की पूरी श्रृंखला के लिए नवाचार के विकास और दोहन के लिए राष्ट्रीय पहल (NIDHI) अथवा National Initiative for Developing & Harnessing Innovation (NIDHI) एक कार्यक्रम है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) द्वारा 90 करोड़ रुपये की लागत से आईआईटी, गांधीनगर में एक अनुसंधान पार्क की स्थापना की गई।  

टेक्नोलॉजी विज़न 2035-  

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 03 जनवरी, 2016 को मैसूरू के मैसूर विश्वविद्यालय में आयोजित  भारतीय विज्ञान कांग्रेस के 103वें सत्र में टेक्नोलॉजी विज़न 2035 जारी किया गया।

देवस्थल ऑप्टिकल टेलीस्कोप-

भारत- बेल्जियम का संयुक् उद्यम है, जिसे आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज-ARIES), नैनीताल द्वारा सफलतापूर्वक स्थापित किया गया है। इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और बेल्जियम के  प्रधानमंत्री श्री चार्ल्स माइकल ने ब्रुसेल्स से रिमोट द्वारा किया गया।

सूर्य ज्योति-

फोटोवोवोल्टेइक इंटिग्रेटिड माइक्रो सोलर डोम एक सरल प्रौद्योगिकी विकसित की गई है ताकि जिन लोगों तक बिजली की विश्वसनीय आपूर्ति नहीं होती है उनकी आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके। इस उत्पाद को नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की ऑफ ग्रिड और विकेन्द्रीकृत सौर उपकरण योजना के अंतर्गत सब्सिडी के लिए शामिल किया गया है। 

स्वदेशी प्रौद्योगिकी के सफल व्यवसायीकरण के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार-

स्मिता शोध प्रयोगशाला, आईआईटी दिल्ली को एन-9 शुद्ध चांदी के व्यवसायीकरण के लिए 11 मई 2016 को प्रौद्योगिकी दिवस समारोह में राष्ट्रपति द्वारा स्वदेशी प्रौद्योगिकी के सफल व्यवसायीकरण के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया। डीएसटी के नैनो मिशन के तहत यह प्रौद्योगिकी संयुक् रूप से मैसर्स रेसिल केमिकल् प्राइवेट लिमिटेड, और ARCI, हैदराबाद द्वारा विकसित की गई थी। 

पोर्टेबल वॉटर प्यूरिफिकेशन के लिए प्लाज्मा प्रणाली आधारित डाई इलेक्ट्रिक बेरियर डिसचार्ज (डीबीडी)-

डीएसटी की जल प्रौद्योगिकी पहल (Water Technology Initiative- WTI) के जरिये CEERI, पिलानी में शुद्धिकरण के लिए प्लाज्मा प्रणाली आधारित डाई इलेक्ट्रिक बेरियर डिस्चार्ज के लिए प्रौद्योगिकी विकसित की गई।  

इंस्पायर अवार्ड्स  - माणक

कक्षा छठी से दसवीं के स्कूली बच्चो के बीच नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए इंस्पायर अवार्ड्स दोबारा शुरू किया गया है। इस योजना का नाम इंस्पायर अवार्ड्स  - माणक (INSPIRE Awards-MANAK (Million Minds Augmenting National Aspiration and Knowledge) रखा गया है। 

No comments:

Post a Comment