Sunday 18 December 2016

India beat Belgium 2-1 to win Junior Hockey World Cup for second time

18 दिसम्बर 2016 को हुए फाइनल में  भारत ने हॉकी जूनियर विश्व कप (Junior Hockey World Cup 2016) में बेल्जियम को 2-1 से हराकर विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत की टीम इस टूर्नमेंट में अजेय रही और उसने अपने सभी 6 मैचों में जीत दर्ज की। भारत ने यह प्रतिष्ठित विश्व कप दूसरी बार जीता है। इससे पहले भारत ने 15 वर्ष पूर्व 2001 में यह खिताब जीता था। इस खिताबी जीत के साथ भारत पहला ऐसा देश बन गया है जिसने एक मेजबान के रूप में जूनियर हॉकी विश्व कप जीता है।
फाइनल में  भारत ने लगभग पूरे मैच में दबाव बनाए रखा। गुरजंत सिंह (Gurjant Singh) की शानदार रिवर्स हिट के द्वारा भारत ने आठवें मिनट में बढ़त बना ली। 22वें मिनट में सिमरनजीत सिंह (Simranjeet Singh) ने इस बढ़त को 2 गोल का कर दिया। मैच के अंतिम सेकेण्डों में बॉकरिक (Bockrijck) ने एक गोल कर बेल्जियम को कुछ संतुष्टि जरूर प्रदान की लेकिन तब तक यह मैच उनके हाथों से निकल चुका था।
स्पेन (Spain) के एनरीक गोंज़ालेज़ डे कास्तेज़ो (Enrique Gonzalez de Castejon) को इस टूर्नामेण्ट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया जबकि आठ गोल करने वाले इंग्लैण्ड (England) के एडवर्ड हॉरलर (Edward Horler) सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी के रूप में उभरे।
यह विश्व कप जूनियर हॉकी विश्व कप का 11वाँ संस्करण था तथा इसका आयोजन 8 से 18 दिसम्बर 2016 के बीच लखनऊ (Lucknow) के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम (Major Dhyan Chand Stadium) में किया गया।

India beat Belgium 2-1 to win their second world title after 15 years. Gurjant Singh and Simranjeet Singh were the goal-scorers for India. India are the second team after Germany to win the title more than once. This is the first time in 15 years that the Indian team has entered the final of the hockey junior World Cup. Minister of Youth Affairs and Sports Shri Vijay Goel has congratulated Indian Hockey Team for their splendid win over Belgium in Junior World Cup Hockey finals. Congratulating the boys, the Minister said India have become the first nation to win the hockey junior World Cup at home and the title is significant as it came after a gap of 15 years for the second time.

बिपिन रावत होंगे भारत के नए आर्मी चीफ और एयर मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ होंगे अगले वायुसेना प्रमुख

सरकार ने आज भारतीय सेना में बड़े बदलावों की घोषणा की है, लेफ्टिनेंट बिपिन रावत को नया आर्मी चीफ (थल सेना प्रमुख) चुना गया है। रावत 11 गोरखा राइफल्स की पांचवी बटालियन से आते हैं। फिलहाल वो इंडियन आर्मी के वॉइस चीफ अॉफ स्टॉफ हैं
वहीं एयर मार्शल वीरेंद्र सिंह धनोआ भारतीय एयर फोर्स के नए चीफ होंगे एयर मार्शल बी एस धनोआ आजादी के बाद भारतीय वायुसेना के 25 वें चीफ होंगेवर्तमान एयर चीफ मार्शल अरूप राहा और आर्मी चीफ दलबीर सिंह सुहाग 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं। 
धनोआ 1978 में भारतीय एयर फोर्स में दाखिल हुए थे उनका कार्यकाल 3 साल का रहेगा धनोआ पंजाब के मोहाली से आते हैं और उन्होंने राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज और नेशनल डिफेंस एकेडमी और डिफेंस सर्विसेज स्टॉफ कॉलेज से ट्रेनिंग ली है उनके दादाजी कैप्टन संत सिंह ने ब्रिटिश आर्मी की ओर से दूसरे विश्व युद्ध में जापान के खिलाफ लड़ाई में भी भाग लिया था इससे पहले उन्हें युद्ध सेवा मेडल, 1999 में वायुसेना मेडल और 2015 में अति विशिष्ट सेवा मेडल भी मिल चुका है

Air Marshal Birender Singh Dhanoa to be the next IAF chief


Air Marshal Birender Singh Dhanoa will takeover as Chief of Air Staff on 31 December 2016, on retirement of Air Chief Marshal Arup Raha. Air Marshal BS Dhanoa will be the 25th Chief of the IAF since independence. Air Marshal BS Dhanoa took over as the Vice Chief of the Air Staff (VCAS) on 01 June 2015. He was commissioned in the IAF in June 1978 as a fighter pilot. He is an alumnus of Rashtriya Indian Military College, the National Defence Academy and the Defence Services Staff College, Wellington. The Air Marshal has mainly flown the Kiran and MiG-21 aircraft with flying experience across the entire spectrum of fighter aircraft from the Jaguar to the state of the art MiG-29 & Su-30 MKI, with an immaculate record of flight safety throughout his distinguished career as a field commander. 

‘करुण नायर तिहरा शतक बनाकर नाबाद रहने वाले अकेले भारतीय’

इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में चल रहे पांचवें टेस्ट का चौथा दिन 25 साल के करुण नायर के नाम रहा। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम मैच खेल रही टीम इंडिया के लिए करुण नायर  ने शानदार 303 रनों की पारी खेली। नायर ने अपने तीसरे टेस्ट में ही करियर का पहला तिहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। इसके साथ ही नायर तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने। वे एक ही मैच में करियर की पहली सेन्चुरी को डबल सेन्चुरी और ट्रिपल सेन्चुरी में कन्वर्ट करने वाले पहले भारतीय और दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बने। भारतीय बल्‍लेबाजों में सहवाग ही हैं जिन्‍होंने करुण से पहले तिहरा शतक बनाया था वीरू ने यह कारनामा दो बार अंजाम दिया था करुण नायर (नॉट आउट 303) के शानदार शतक की बदौलत भारत ने एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में चल रहे 5वें टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 759 रन बनाकर घोषित कर दी। 

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले स्वायत्त निकाय ऑरोविले फाउंडेशन के अध्यक्ष के तौर पर फिर से नामित हुए डॉ. कर्ण सिंह


प्रख्यात विद्वान, राज्यसभा सदस्य और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. कर्ण सिंह को मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले स्वायत्त निकाय ऑरोविले फाउंडेशन के संचालक मंडल के अध्यक्ष के रूप में फिर से नामित किया गया है।

डॉ सिंह को चार साल के कार्यकाल के लिए फिर से नामित किया गया है (मानव संसाधन विकास की अधिसूचना संख्या 27-9/2012-यूयू, दिनांक 23 नवंबर, 2016)।

इस पद के लिए कुछ विशिष्ट हस्तियों के नाम सुझाए गए थे। परिश्रम, कार्य के प्रति प्रतिबद्धता और योग्यता जैसे मानकों पर विचार करने के बाद डॉ. कर्ण सिंह के नाम को फिर से नामित करने की सिफारिश की गई।

डॉ. अनिल कुमार जैन ने संभाला भारत स्काउट एवं गाइड के राष्ट्रीय अध्यक्ष का भार 

नव निर्वाचित डॉ. अनिल कुमार जैन ने भारत स्काउट एवं गाइड के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद की शपथ ली। युवा मामले और खेल राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री विजय गोयल और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे। 

भारत नेपाल संयुक्‍त प्रशिक्षण अभ्‍यास- सूर्य किरण संपन्‍न

भारत नेपाल संयुक्‍त सैन्‍य प्रशिक्षण का संचालन नेपाल के सल्‍झांडी के आर्मी बैटल स्‍कूल (एनएबीएस) में 31 अक्‍टूबर से 13 नवंबर, 2016 तक किया गया, जिसमें कुमाऊं रेजीमेंट एवं नेपाल सेना की जबर जंग बटालियन ने भाग लिया। सूर्य किरण- X दोनों देशों के बीच ऐसा 10वां भारत-नेपाल संयुक्त प्रशिक्षण अभ्‍यास था जिसने दोनों देश की सेनाओं को आतंकी कार्रवाइयों का मुकाबला करने एवं आपदा प्रबंधन पर अपने अनुभवों को साझा करने के लिए एक आदर्श मंच मुहैया कराया।
प्रशिक्षण के दौरान संचालित अन्‍य गतिविधियों में आतंक रोधी वातावरण में संचालन के दौरान एक-दूसरे के हथियारों एवं उपकरणों तथा अवधारणाओं के साथ मूलभूत रूप से अवगत होना शामिल था। प्रशिक्षण 72 घंटों के एक आउटडोर अभ्‍यास के साथ संपन्‍न हुआ, जिसमें दोनों देशों की सेनाओं की टुकड़ियों ने एक कृत्रिम गांव में घेरा डाला तथा तलाशी अभियान के कार्यों को अंजाम दिया। 

अनिल धस्माना रिसर्च एण्ड एनालिसिस विंग (RAW) के नए प्रमुख नियुक्त– 

अनिल धस्माना रिसर्च एण्ड एनालिसिस विंग (Research and Analysis Wing – RAW) के अगले प्रमुख होंगे। उनकी इस पद के लिए 17 दिसम्बर 2016 को नियुक्ति की गई तथा वे दिसम्बर 2016 के अंत में सेवानिवृत्त हो रहे राजिन्दर खन्ना (Rajinder Khanna) का स्थान लेंगे। धस्माना मध्य प्रदेश काडर के वर्ष 1981 के आईपीएस अधिकारी हैं तथा वे RAW से पिछले 23 सालों से जुड़े हुए हैं। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान समेत तमाम देशों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को संभाला था।

राजीव जैन भारत के खुफिया ब्यूरो (Intelligence Bureau) का अगले प्रमुख

झारखण्ड काडर के IPS अधिकारी राजीव जैन (Rajiv Jain) खुफिया ब्यूरो (Intelligence Bureau) के अगले प्रमुख होंगे। 17 दिसम्बर 2016 को राजीव जैन (Rajiv Jain) को  भारत के खुफिया ब्यूरो (Intelligence Bureau) का अगला प्रमुख नियुक्त किया गया।  वे वर्तमान में ब्यूरो के विशेष निदेशक के रूप में कार्य कर रहे हैं। वे दिनेश्वर शर्मा (Dineshwar Sharma) का स्थान लेंगे जो 31 दिसम्बर 2016 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। राष्ट्रपति पुलिस पदक विजेता राजीव जैन ने कश्मीर समेत तमाम महत्वपूर्ण स्थानों पर IB की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ निभाई हैं। वे पूर्ववर्ती राजग (NDA) सरकार के समय कश्मीर के मुद्दे पर के.सी. पंत के नेतृत्व में चर्चा कर रहे वार्ताकार दल (interlocutor group) के सलाहकार थे। इस दल ने शब्बीर शाह जैसे चरमपंथी नेताओं से वार्ता की थी।

छठा हर्ट ऑफ एशिया सम्मेलन अमृतसर में आयोजित

“हर्ट ऑफ एशिया सम्मेलन” (मंत्रीस्तरीय) का छठवाँ संस्करण 3 व 4 दिसम्बर 2016 को पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) शहर में आयोजित किया गया। यह पहला अवसर है जब यह सम्मेलन भारत में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में लगभग 40 देशों तथा यूरोपीय संघ (EU) जैसे संगठनों ने अफगानिस्तान (Afghanistan) के समस्त आ रहीं तमाम चुनौतियों के बारे में चर्चा की।
“हर्ट ऑफ एशिया” में अफगानिस्तान, भारत, पाकिस्तान, अजरबैजान, चीन, ईरान, कजाकिस्तान, खिर्गिजस्तान, रूस, सऊदी अरब, ताजिकिस्तान, तुर्की, तुर्कमेनिस्तान तथा संयुक्त अरब अमीरात जैसे देश शामिल  हैं।
हर्ट ऑफ एशिया सम्मेलन का उद्घाटन भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Ghani) ने संयुक्त रूप से किया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अज़ीज़ (Sartaj Aziz) ने सम्मेलन में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया।
सम्मेलन के अंतिम दिन 4 दिसम्बर 2016 को भारत और अफगानिस्तान दोनों ने आतंक के मुद्दे पर पाकिस्तान को जमकर खरी खोटी सुनाई। उन्होंने पाकिस्तान से आग्रह किया कि वह अपनी भूमि का इस्तेमाल आतंकी संगठनों द्वारा पड़ोसी देशों में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने से रोके।
“हर्ट ऑफ एशिया” सम्मेलन की शुरूआत तुर्की (Turkey) के इस्तांबुल (Istanbul) शहर में वर्ष 2011 में हुई थी जब अफगानिस्तान में राजनीतिक स्थिरता लाने के लिए कटिबद्ध देशों ने अपनी तरफ से इस युद्धग्रस्त देश को राजनीतिक, आर्थिक तथा सुरक्षा-सम्बन्धी सहयोग प्रदान करने का निर्णय लिया था।

पहली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन शुरू


शुक्रवार 16 दिसम्बर, 2016 से रेलवे की पहली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हो गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रेलवे मिनिस्टर सुरेश प्रभु ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर गोरखपुर से आनंद विहार के लिए रवाना किया। इस ट्रेन में कई फैसिलिटीज होंगी, लेकिन किराया भी दूसरी ट्रेनों से ज्यादा होगा। इन ट्रेनों में फ्लेक्सी फेयर सिस्टम लागू होगा, यानी जैसे-जैसे सीटें कम बचेंगी, किराया बढ़ता जाएगा। इस ट्रेन में सभी कोच AC-3 होंगे। 

पहली ट्रेन आनंद विहार से गोरखपुर के बीच

- इस साल के रेल बजट में ऐसी 7 ट्रेनें चलाने का एलान किया गया था। जो निम्न हैं-
1.    12503/12504 Kamakhya - Bangalore Cantt. (Weekly)
2.    14715/14716 Sri Ganganagar - Tiruchirappalli (Weekly)
3.    19423/19424 Ahmedabad - Chennai Central (Weekly)
4.    22317/22318 Sealdah - Jammu Tawi (Weekly)
5.    22705/22706 Tirupati - Jammu Tawi (Weekly)
6.    22833/22834 Bhubaneswar - Krishnarajapuram (Weekly)
7.    22867/22868 Durg - Hazrat Nizamuddin (Bi-Weekly)
8.    22887/22888 Howrah - Yesvantpur (Weekly)
9.    22913/22914 Bandra Terminus - Patna (Weekly)
- इस ट्रेन के हर केबिन में कॉफी/टी/सूप वेंडिंग मशीन और हॉट व रेफ्रिजरेटेड पैन्ट्री के साथ ही कई और फैसेलिटी होंगी।
- इसमें CCTV, GPS बेस्ट पैसेंजर इन्फाॅर्मेशन सिस्टम, फायर और स्मोक डिटेक्शन और सुपरविजन सिस्टम भी हैं।
- हर बर्थ में लैपटॉप चार्जिंग प्वाइंट भी दिया गया है।
- बता दें कि रेल बजट 2016-17 में ऐसी 7 ट्रेनें शुरू करने का एलान किया गया था।

फैसिलिटी ज्यादा, इसलिए किराया ज्यादा

- हमसफर ट्रेन में दूसरी ट्रेनों के AC-3 कोचों से फैसिलिटी ज्यादा हैं, इसी वजह से इस ट्रेन में नॉर्मल मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के AC-3 कोचों से ज्यादा बेस फेयर देना होगा।
- एक सीनियर रेलवे अफसर ने कहा, "नॉर्मल AC कोचों की तुलना में मॉडर्न फैसिलिटी वाले इन कोचों की निर्माण लागत ज्यादा है। इसलिए स्पेशल फेयर रखे गए हैं।"

हमसफर एक्सप्रेस की किराया संरचना

- नॉर्मल मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में AC-3 का बेस फेयर करीब 960 रुपए लगता है, लेकिन हमसफर ट्रेन में शुरुआती 50% सीटों पर बेस फेयर 1030 रुपए और टोटल फेयर 1165 रुपए है।
- 50% सीटों की बुकिंग के बाद बेस फेयर में 10% का इजाफा होगा और कुल किराया बढ़कर 1268 रुपए हो जाएगा।
- आखिरी 10% सीटों पर यह किराया बढ़ते हुए 1656 रुपए तक पहुंचेगा।

- दूसरे चार्ज जैसे रिजर्वेशन चार्ज, सुपरफास्ट चार्ज, सर्विस टैक्स अलग से लगाए जाएंगे।
- पैसेंजर अगर खाना या बेड रोल बुक करता है तो उसे अलग से पेमेंट करना होगा।



 

No comments:

Post a Comment