Monday 26 December 2016

Current Affairs Quiz - 2

1. हाल ही में भारत के किस स्टार बॉक्सर ने पूर्व वर्ल्ड चैंपियन फ्रांसिस चेका को हराकर डब्ल्यूबीओ एशिया पैसेफिक मिडिलवेट का खिताब जीता है?

उत्तर- विजेंदर सिंह

2. भारत सरकार ने देश में कॉल ड्रॉप की बढ़ती समस्या को देखते हुए शिकायत के लिए हाल ही में कौनसा नया टोल फ्री नंबर लांच किया है?

उत्तर- 1955

3. हाल ही में भारतीय सेना का नया 'डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स (डीजीएमओ)' किसे बनाया गया है?

उत्तर- ले. ज. एके भट्ट को

4. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन का अध्यक्ष किसे चुना गया है?

उत्तर- नाईजीरिया के ओलुमूयिवा बेनार्ड एलियू को

5. फोर्ब्स इंडिया द्वारा हाल ही में जारी की गई देश के 100 सबसे बड़े सेलिब्रिटी की सूची में लोकप्रियता व कमाई के लिहाज से देश की किन दो मशहूर हस्तियों को नंबर 1 स्थान पर शामिल किया गया?

उत्तर- लोकप्रियता में - विराट कोहली, कमाई में - सलमान खान

6. फिक्की (Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry) का सत्र 2017 के लिए नया अध्यक्ष हाल ही में किसे चुना गया है?

उत्तर- पंकज पटेल

7. गूगल की डूडल फॉर गूगल प्रतियोगिता में पूणे की कौनसी ग्यारह वर्षीय बालिका राष्ट्रीय विजेता बनी है, जिसके द्वारा बनाए गए डूडल को गूगल इंडिया के होम पेज पर 14 नवंबर (बाल दिवस) को लगाया गया?

उत्तर- अन्विता प्रशांत तैलंग

8. अमेरिकी कांग्रेस में पहली भारतीय-अमेरिकी सीनेटर हाल ही में कौन बनी है ?

उत्तर- कैलिफोर्निया की अटॉर्नी जनरल कमला हैरिस

9. वर्ल्ड बैंक और डीआईपीपी की एक संयुक्त रिपोर्ट के अनुसार देश में कारोबार में आसानी के लिहाज से कौनसे दो राज्य अव्वल रहे है ?

उत्तर- आंध्रप्रदेश और तेलंगाना

10. भारत की किस महिला उद्यमी को बीमारियों के सस्ते और नए इलाज उपलब्ध कराने के लिए फ्रांस का उच्च नागरिक सम्मान 'शेवलियर दे ला लेज्यो दे ऑनर' से सम्मानित किया गया ?

उत्तर- बायोकॉन कंपनी की एमडी किरन मजूमदार शा को

11. संयुक्त राष्ट्र के महिला सशक्तिकरण की नयी एंबेसडर किस मशहूर वूमेन कॉमिक्स कैरेक्टर को बनाया गया?

उत्तर- वंडर वूमेन को

12. गाँधी जी की 147 वीं जयंती पर 2, अक्टूबर को स्वच्छ भारत मिशन के दो साल पूरे होने पर केंद्र सरकार ने कितने-कितने रुपए के स्मारक डाक टिकट जारी किए?

उत्तर- 5 रुपए और 25 रुपए

13. भारत ने फ्रांस से हवा और जमीन दोनों  से हमला करने और परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम 2130 किलोमीटर प्रतिघंटा स्पीड के किस फाइटर प्लेन को खरीदने के लिए 59 हजार करोड़ रुपए का करार किया है?

उत्तर- डेसो रफाल फाइटर प्लेन

14. इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (आइबा) ने भारत के किन दो मशहूर बॉक्सिंग खिलाड़ियों को आइबा पुरस्कारों से सम्मानित किया?

उत्तर- एमसी मेरीकॉम, विकास कृष्णन

15. हाल ही में चाइना ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब किस भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी ने जीता और चीन में चैंपियन बनने वाली भारत की दूसरी महिला शटलर बन गई?

उत्तर- पीवी सिंधु

16. देश के किस पहले फिजिसिस्ट को वर्ष 2016 के अंतरराष्ट्रीय भौतिकी चिकित्सा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

उत्तर- जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज के रेडियोलॉजिकल फिजिक्स विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर ए. चौगले को

17. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपना नया एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हाल ही में किसे नियुक्त किया है?

उत्तर- एम राजेश्वर राव को

18. अंतरिक्ष की खोज करने वाली अमेरिकी संस्था नासा ने हाल ही में दुनिया की कौनसी सबसे बड़ी अंतरिक्ष दूरबीन का निर्माण किया है?

उत्तर- जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप

19. केंद्र सरकार ने सीबीडीटी का नया चैयरमेन किसे नियुक्त किया है?

उत्तर- सुशील चंद्रा को

20. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का नया प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है?

उत्तर- वरिष्ठ आईपीएस करनैल सिंह को

21. हरियाणा सरकार ने भारतीय अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान गीता फोगाट को सम्मान स्वरूप किस पद पर नियुक्त किया?

उत्तर- डीएसपी

22. मॉन्ट्रियाल प्रोटोकॉल ऑन सबस्टेंसेस दैट डिप्लीट द ओजोन लेयर विषय पर चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन कहाँ किया गया, जिसमें जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए भारत सहित 197 देशों ने ग्रीनहाउस गैस हाइड्रोफ्लूरोकार्बन्स (एचएफसी) का इस्तेमाल कम करने पर सहमति जताई?

उत्तर- रुआण्डा की राजधानी किगाली में

23. कैपजेमनी की एशिया प्रशांत पर जारी की गई वैल्थ रिपोर्ट 2016 के अनुसार भारत एशिया प्रशांत में अमीर देशों की सूची में कौनसे स्थान पर है?

उत्तर- चौथे स्थान पर

24. टेलिविज़न के मशहूर धारावाहिक महाभारत में द्रोपदी का किरदार निभाने वाली किस भाजपा नेता को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है?

उत्तर- रूपा गांगुली

25. एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) कनाड़ा के प्रमाण पत्र के अनुसार कौनसा हवाई अड्डा पूरे एशिया-प्रशांत क्षेत्र में पहला कार्बन न्यूट्रल हवाई अड्डा बन गया है?

उत्तर- अंतरराष्ट्रीय इंदिरा गाँधी हवाई अड्डा, दिल्ली

No comments:

Post a Comment